बाइक सवार को गूगल मैप सीधा कुएं में लेकर चला गया, ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज सुनकर पुलिस ने बचाई जान

लखनऊ: किसी के घर जाना है या कहीं अनजान जगह जाना हो, बस गूगल मैप लगाइए और आराम से पहुंच जाइए, लेकिन कभी-कभार ये गूगल मैप जिंदगी संकट में डाल दे रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। यहां के नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात गूगल मैप के सहारे रास्ता खोजते हुए बाइक सवार युवक खेत में बने कुएं में गिर गया।

गश्त पर निकली पुलिस टीम ने सड़क किनारे लावारिस हालत में बाइक पड़ी देखी तो रुक गई। इसी दौरान पास के कुएं से ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज आई। पुलिस ने कुएं में देखा तो एक युवक पड़ा मिला। थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित निकाल लिया। युवक की पहचान रितेश जायसवाल (25) निवासी एवीएम कॉलोनी, अर्जुनगंज के रूप में हुई। वह बाइक से अपने गांव भवानीगढ़, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली जा रहा था।

नगराम-खुजौली मार्ग पर मोड़ पर उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक सड़क से नीचे उतरकर कुएं की दीवार से टकराई। टक्कर के बाद युवक उछलकर कुएं में जा गिरा। एसओ नगराम विवेक चौधरी के अनुसार, रात करीब 12 बजे पुलिस टीम करोरा-नगराम मार्ग पर हसवापुल के पास गश्त कर रही थी, तभी बाइक दिखाई दी। पास पहुंचने पर कुएं से आवाज आने पर युवक का पता चला। पुलिसकर्मियों ने अपने मफलर और लोई आपस में जोड़कर रस्सी जैसा बनाया और कुएं में लटकाकर युवक को बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button