वार्डन ने दोस्त के साथ बनाया इंजीनियरिंग छात्रा का वीडियो:डांटा और वीडियो परिजन को भेजा

कॉलेज का माहौल खराब है। यहां आए दिन छात्रों को प्रताड़ित करने की घटनाएं आती हैं। सव्याश्री ने गुरुवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसे भी वार्डन ने प्रताड़ित किया था।

यह कहना है कॉलेज में सव्याश्री के सीनियर आर्यमन देशमुख का। आर्यमन ने बताया, हमें लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि सव्याश्री को वार्डन ने युवक के साथ देख लिया था। युवक के साथ उसके वीडियो भी वार्डन मैडम ने शूट कर लिए थे। इसके बाद छात्रा को फटकार लगाई थी। वीडियो उसके परिजन को सेंड कर दिए थे। इससे सव्याश्री तनाव में थी।
आर्यमन ने आगे कहा कि जब छात्रा को फटकार दिया था तो परिजन को वीडियो भेजने की क्या जरूरत थी? आखिर युवती को बदनाम कर वार्डन को क्या मिलने वाला था। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। यहां छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।
छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए कॉलेज छात्र समीर शुक्ला ने बताया कि वार्डन मैडम ने युवक से बात करते देखने के बाद सव्याश्री को फटकार लगाई थी। इस बात की चर्चा पूरे कॉलेज में थी। वे बदनामी के डर से तनाव में थी। समीर का दावा है कि वार्डन ने इस बात की शिकायत सव्याश्री के घर में भी की थी। उन्होंने भी छात्रा के परिजन को वीडियो सेंड करने के दावे किए हैं।
वार्डन ने अपने कर्तव्य का पालन किया कॉलेज के एक अन्य स्टूडेंट संभव सिंह ने बताया कि मेरी जानकारी में है कि सव्याश्री का वार्डन मैडम ने लड़के के साथ कोई वीडियो बनाया था। हालांकि, वह अपने कर्तव्य का पालन कर रही थीं। क्योंकि छात्रा ने कॉलेज टाइमिंग में बिना बताए छुट्टी ली थी। उसने पहले से लीव अप्रूव नहीं कराई थी। मैं वार्डन के कदम को गलत नहीं मानता। उन्होंने छात्रा के परिजन को सचेत किया है।
कैमरे पर बात करने से बचता रहा प्रबंधन जब भास्कर की टीम हॉस्टल पहुंची और पूरी घटना पर वहां के जिम्मेदारों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने ऑन कैमरा किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया। वहीं मौजूद कुछ छात्र भी तनाव में नजर आए। ऑफ कैमरा तो कई बातें कीं, लेकिन ऑन कैमरा कुछ भी कहने से बचते रहे। जबकि कुछ छात्रों ने खुलकर प्रबंधन के खिलाफ अपनी बात रखी। जब इसी महिला कर्मचारी से सव्याश्री सुसाइड केस के बारे में बात की तो उसने कहा कि खुदकुशी के कारण के संबंध में जानकारी नहीं है। टीम ने अगला सवाल सव्याश्री को एक युवक के साथ देखे जाने के संबंध में पूछा तो उसने कहा कि मैंने नहीं, लेकिन हॉस्टल की मैडम ने उन्हें परिसर में साथ बैठे हुए देखा था। बच्ची डर गई थी, वो रो रही थी कि घर वालों को मत बताइए।
हमने उसे समझाया था कि तुम इन सब चीजों से दूर रहो और अच्छे से अपना एग्जाम दो। वीडियो बनाने की बात गलत है। चाहें तो आप लोग घर वालों से पूछ सकते हैं। वो कमरे में अकेले रह रही थी। उसकी रूममेट 10 जनवरी को घर जा चुकी है।
बीटेक छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान गुरुवार को UIT-RGPV गर्ल्स हॉस्टल गांधी नगर में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था। शुरुआती जांच में पता चला था कि हॉस्टल की एक महिला स्टाफ और छात्रा के बीच नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद ये घटना हुई। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि परिजन और साथियों के डिटेल बयान और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
धार जिले की रहने वाली थी छात्रा एसआई कन्हैयालाल यादव ने बताया कि सव्याश्री मुनागला (19) धार जिले की रहने वाली थी। कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस एण्ड बिजनेस सिस्टम (CSBS) की पढ़ाई कर रही थी। वह कॉलेज कैंपस में ही बने गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। बुधवार रात डिनर के बाद रूम में गई थी। जब गुरुवार दोपहर साढ़े 11 बजे तक बाहर नहीं निकली, तब साथी छात्राओं ने हॉस्टल स्टाफ को सूचना दी।
मोबाइल किया जब्त, फिलहाल लॉक है वार्डन चेक करने के लिए छात्रा के कमरे तक पहुंची। काफी आवाजें देने पर भी जब अंदर से जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाया। अंदर छात्रा दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और एफएसएल की टीम को मामले की सूचना दी गई। वहीं, टीआई विजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट खुला हुआ था। उसका लॉक टूटा था।
एफएसएल टीम ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्रा के मोबाइल फोन और लैपटॉप को पुलिस ने कब्जे में लिया है, दोनों लॉक हैं। इनकी जांच कराई जाएगी।
एक दिन की छुट्टी के बाद लौटी थी वार्डन ने पुलिस को बताया कि छात्रा एक दिन की छुट्टी लेकर गई थी। उसने घर जाने की बात कही थी। हालांकि, वह घर नहीं गई। लौटने के बाद उससे सामान्य पूछताछ की थी। बुधवार रात को उसका व्यवहार सामान्य था। उसकी साथी छात्रा 10 जनवरी से छुट्टी पर चल रही है। इसी के चलते वो रूम में अकेली थी।





