‘ओ रोमियो’ का नया गाना, आशिकों की कॉलोनी में दिशा पाटनी ने लिया घर, शाहिद कपूर के डांस के आगे पड़ीं फीकी!

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ से शाहिद कपूर एक बार फिर अपने पुराने वाले अंदाज में पर्दे पर लौट रहे हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी उनकी हीरोइन हैं, लेकिन नए गाने में वो दिशा पाटनी संग ठुमके लगा रहे हैं। ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। दोनों का डांस देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि दिशा को शाहिद ने कड़ी टक्कर दी है।
मेकर्स ने यूट्यूब पर ‘ओ रोमियो’ का नया गाना रिलीज किया, जिसका टाइटल ‘आशिकों की कॉलोनी’ है। गाने को शाहिद कपूर और दिशा पाटनी पर पिक्चराइज किया गया है। दिशा ने अपनी मटकती कमर से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन सभी जानते हैं कि शाहिद भी डांस के धुरंधर हैं। उन्होंने ऐसे स्टेप्स किए कि दिशा को पीछे छोड़ दिया।
‘ओ रोमियो’ फिल्म की कास्ट
इस फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, विक्रांत मैसी (स्पेशल अपीयरेंस), नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल और राहुल देशपांडे हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘ओ रोमियो’
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज हैं। कहानी हुसैन जैदी की है। स्क्रीनप्ले विशाल भारद्वाज और रोहन नरूला का है। कोरियोग्राफर जानी मास्टर ने की है। फिल्म 13 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है।
शाहिद और तृप्ति की अपकमिंग मूवीज
शाहिद कपूर के पास इस फिल्म के अलावा ‘कॉकटेल 2’ है, जिसमें कृति सेनन और रश्मिका मंदाना हैं। ये सितंबर 2026 के आसपास रिलीज हो सकती है। तृप्ति के पास प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ है।





