मयंक अग्रवाल हटाए गए, विराट के साथी को जिम्मेदारी, रणजी सीजन के बीच में कर्नाटक ने कप्तान बदला

बेंगलुरु: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। एलीट ग्रुप बी में टीम को अभी तक 6 मैचों में दो जीत मिली है। वहीं एक मुकाबले में एमपी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। टीम को अपना आखिरी मैच पंजाब के खिलाफ खेलना है। मोहाली में होने वाले मैच में कर्नाटक को जीत की जरूरत है। जीतने हासिल करने की स्थिति में ही वह अगले राउंड की रेस में बना रहेगा। उससे पहले कर्नाटक ने अपने कप्तान को बदल दिया है।
देवदत्त पडिक्कल को मिली जिम्मेदारी
मयंक अग्रवाल को कप्तान रणजी टीम की कप्तानी से हटाने के फैसला लिया गया है। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मिली है। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले 25 साल के पडिक्कल भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पडिक्कल के दमदार प्रदर्शन के बूते कर्नाटक ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वह पहली बार कर्नाटक टीम के कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
केएल राहुल भी टीम का हिस्सा
34 साल के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 15 सदस्यीय टीम में एक सीनियर बल्लेबाज के तौर पर बरकरार रखा गया है। इस रणजी सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 9 पारियों में मयंक ने 33 की औसत से 298 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी इस मुकाबले के लिए कर्नाटक की टीम में चुने गए हैं। जनवरी 2025 में हरियाणा के खिलाफ खेलने के बाद यह राहुल का पहला रणजी मैच होगा।





