जयपुर: फिल्मी स्टाइल में बिरला मंदिर की सीढ़ियों में उतारी कार, गूगल मैप की गलती या शरारत, जानें क्या हुआ

जयपुर: गुलाबी नगरी जयपुर से जुड़ी एक घटना लगातार सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, यहां राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध बिरला मंदिर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मंदिर की सीढ़ियों से नीचे कार को उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कार बिरला मंदिर की सीढ़ियों से नीचे उतर रही है। यह घटनाक्रम कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। पहले बताया जा रहा था कि ये शरारती तत्वों की शरारत है। वहीं अब ये जानकारी मिल रही है कि गूगल मैप के कारण ये घटना हुई। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चालक का कहना- गूगल मैप ने दिया धोखा
बताया जा रहा है कि ड्राइवर गूगल मैप निर्देशों के सहारे वाहन चला रहा था। कार चालक का कहना है कि गूगल मैप सड़क की बजाय कार को सीधे मंदिर की उतरने वाली सीढ़ियों पर ले आया। अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय श्रद्धालुओं ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से अब वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को सुरक्षित रूप से सीढ़ियों से हटवाया। इस दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
जानें क्या है पूरा मामला
घटना सोमवार गणतंत्र दिवस की है। बिरला मंदिर पर सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी बीच एक कार एंट्री गेट से अंदर आकर मंदिर की सीढ़ियों की तरफ मुड़ गई। बताया जा रहा है कि चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर कार रोकी। मौके पर मौजूद पुलिस ने भी तुरंत मामले संज्ञान मे लेकर कार्रवाई की।





