सर्वोपरि कर्तव्य निर्वहन से देश की संवैधानिक बुनियाद को करें मजबूत : कलेक्टर ममगाईं

बेमेतरा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सर्वाेच्च प्राथमिकता एवं सर्वाेपरि भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश की संवैधानिक बुनियाद को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।

कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन इस भावना के साथ करें कि उनके कार्यों से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखना है तथा अपने दायित्वों के माध्यम से देश की अमूल्य लोकतांत्रिक विरासत को मजबूत करना है।

उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार देश की सीमाओं पर तैनात जवान अपनी सेवा और समर्पण से देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, उसी प्रकार प्रत्येक नागरिक भी अपने कर्म, कर्तव्य और ईमानदार कार्यशैली से देश की सुरक्षा, सेवा एवं विकास में सार्थक योगदान दे सकता है।

कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता, समयबद्धता, सुचिता एवं गंभीरता के साथ करें तथा समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों की सेवा समर्पित भावना से करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी गणतंत्र दिवस के ध्येय और संविधान की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करें तथा निर्धारित समय-सीमा में सभी क्षेत्रों में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर प्रीतम चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button