अनूपपुर में 60 हजार करोड़ में लगेंगी 4000 मेगावाट की थर्मल पॉवर यूनिट, 2030 से होगा बिजली उत्पादन

भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 4000 मेगावाट नई ताप विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सीएम निवास पर इन परियोजनाओं के लिए एमओयू साइन किए जाएंगे। ये सभी परियोजनाएं अनूपपुर जिले में स्थापित होंगी और इससे राज्य को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी मजबूती मिलेगी।
नई ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए डीबीएफओओ (Design, Build, Finance, Own & Operate) मॉडल पर प्रतिस्पर्धात्मक टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। इस प्रक्रिया में कुल 3200 मेगावाट क्षमता के लिए तीन सफल डेवलपर्स का चयन किया गया।
शासन की स्वीकृति से अतिरिक्त 800 मेगावाट क्षमता का आवंटन भी किया गया है। इसमें हिंदुस्तान थर्मल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 800 मेगावाट, टोरेंट पावर लिमिटेड को 1600 मेगावाट और अदानी पावर लिमिटेड को 800 मेगावाट क्षमता सौंपी गई है।
अनूपपुर बनेगा ऊर्जा केंद्र
प्रस्तावित सभी ताप विद्युत परियोजनाएं अनूपपुर जिले में स्थापित की जाएंगी। परियोजनाओं के लिए विद्युत आपूर्ति अनुबंध (PSA) संबंधित विकासकर्ताओं द्वारा गठित स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) के साथ किए गए हैं। ग्रीनफील्ड विकल्प के तहत अतिरिक्त 800 मेगावाट क्षमता का आवंटन किया गया है।
60 हजार करोड़ का निवेश
इन परियोजनाओं से प्रदेश में लगभग 60 हजार करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष निवेश आने की संभावना है। साथ ही करीब 3000 प्रत्यक्ष और 5000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद वर्ष 2030 तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने की उम्मीद है, जिससे उद्योगों और आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।





