टीटी नगर में खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ आज:बदली यातायात व्यवस्था, शाम 5 बजे से कई मार्ग रहेंगे डायवर्ट

भोपाल, खेलो एमपी यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम के चलते आज (27 जनवरी को) टीटी नगर स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में शाम 5 बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने आवश्यकतानुसार डायवर्सन लागू करने का निर्णय लिया है।
यातायात पुलिस के अनुसार अटल पथ पर सामान्य यातायात पूरी तरह परिवर्तित रहेगा। कमला नेहरू स्कूल से मॉडल स्कूल तक, काटजू अस्पताल से टीटी नगर स्टेडियम की ओर, राजस्थान मिष्ठान भंडार से स्टेडियम की ओर और टीटी नगर थाना चौराहे से स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्गों पर भी सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक और भारत माता चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहेगा। इन मार्गों पर लोक परिवहन और अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का आवागमन आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है।
कोलार क्षेत्र से शहर आने वाले वाहन माता मंदिर चौराहा, पीएनटी चौराहा, भारत माता चौराहा और स्मार्ट रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे से आ-जा सकेंगे। वहीं पुराने शहर से कोलार और नए शहर की ओर जाने वाले वाहन कंट्रोल रूम, जेल रोड और व्यापम चौराहे से लिंक रोड-2 का उपयोग कर सकेंगे।





