अरिजीत सिंह स्कूल खोलकर बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, फिल्‍म बनाना चाहते हैं: अनुराग बसु

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने अपने संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। अब वो फिल्मों के लिए प्लैबैक सिंगिंग नहीं करेंगे। उनके इस फैसले के बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया, या अब वो क्या करेंगे? फिल्ममेकर अनुराग बसु ने इस बारे में खुलकर बात की है।

‘बीबीसी’ को दिए इंटरव्यू में अनुराग बसु का कहना है कि दुनियाभर के लोग अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट की खबर से भले ही हैरान हों, लेकिन उन्हें उनके इस फैसले से जरा भी हैरानी नहीं है। वो अरिजीत को अरसे से जानते थे। उनका कहना है कि वो बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं और गाने के अलावा जीवन में बहुत कुछ करना चाहते हैं।’

अरिजीत सिंह का अलग रूप दिखेगा

अनुराग बसु का कहना है कि अरिजीत सिंह फिल्ममेकिंग को लेकर बहुत जुनूनी हैं। जब वो ‘बर्फी’ फिल्म बना रहे थे, उस वक्त उन्होंने उनके असिस्टेंट के तौर पर काम करने की गुजारिश की थी। इसके अलावा वो स्कूल खोलना चाहते हैं और बच्चों के साथ बहुत सारा वक्त बिताना चाहते हैं। उनके और भी प्लान है, इसलिए अब उनका एक अलग रूप देखने को मिलेगा।

पहली फिल्म पर काम कर रहे हैं अरिजीत

इसके अलावा फिल्म मेकिंग की गहरी समझ रखने वाले अरिजीत अपनी पहली हिंदी फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं। जंगल एडवेंचर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हीरो होंगे। इसकी शूटिंग शांति निकेतन में चल रही है। कहानी को अरिजीत और उनकी वाइफ कोयल सिंह ने साथ में लिखा है।

अरिजीत ने लिखा, ‘हेलो, सभी को नया साल मुबारक हो। मैं आप सभी को इतने सालों तक सुनने वालों के तौर पर इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब से प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। मैं इसे बंद कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button