कॉपर की कीमतों में उछाल, एसी-फ्रिज हो गए महंगे, लोगों को नहीं मिल रहा GST रिफॉर्म का फायदा

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बुरी खबर है। कॉपर (तांबा) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का असर अब सीधे बाजार में दिखने लगा है। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में हर हफ्ते कीमतों में बदलाव हो रहा है। इससे कारोबारियों की टेंशन बढ़ गई है दावा है कि जनवरी में ही एसी, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम के दाम में तेजी आ चुकी है। साथ ही आने वाले दिनों में कॉपर से बने हर आइटम की कीमत में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। यानी बढ़ती महंगाई की वजह से जीएसटी रिफॉर्म का फायदा लोगों को नहीं मिल सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, एसी, फ्रिज, पंखे समेत कई ऐसे आइटम हैं, जिनका इस्तेमाल हर घर में होता है। पिछले साल केंद्र सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा दिया था, जिससे कार से लेकर एसी टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम की कीमतों में गिरावट आई है। लोगों ने सरकार की इस पहल की जमकर तारीफ भी की लेकिन अब यह राहत मिलना मुश्किल हो जाएगा। यह कहना है कि कमला नगर मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक आइटम के कारोबारी विकास तनेजा का।
कितनी बढ़ गई कीमत?
उन्होंने बताया कि बीते दो महीने में कॉपर के रेट में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है यानी एक हजार रुपये प्रति किलो मिलने वाला कॉपर अब लगभग 1400 रुपये का हो गया है। इसका असर अब बाजार पर पड़ने लगा है। जनवरी के शुरुआत में एसी, फ्रिज, पंखा बनाने वाली कई कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए है। आशंका है कि अगले महीने से इन आइटमों की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी।
आम लोगों से लेकर कारोबारी टेंशन में
दरियागंज के कारोबारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि कॉपर के रेट में हो रही बढ़ोतरी ने आम लोग से लेकर कारोबारियों की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनियों ने एसी, फ्रिज की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में नए स्टॉक की खरीद के लिए कारोबारियों की जेब पर असर पड़ रहा है। इसकी वजह से ग्राहकों को भी आने वाले दिनों में महंगाई झेलनी पड़ेगी। यानी गर्मी में एसी के दाम में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।





