राहुल द्रविड़ ने दी टीम इंडिया को एक खराब दिन की चेतावनी, रोहित शर्मा के रोल की तारीफ की

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना खिताब बचाने उतरेगी। टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के लिए हॉट फेवरेट माना जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी मानना है कि भारत फेवरेट के तौर पर टूर्नामेंट स्टार्ट करेगा। लेकिन उन्होंने भारतीय टीम को यह भी चेतावनी दी है कि एक खराब दिन सारी मेहनत खराब कर सकता है। द्रविड़ ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल का उदाहरण देते हुए टीम को यह चेतावनी दी है। इसके अलावा द्रविड़ ने टीम इंडिया के मौजूदा खेल के पीछे रोहित शर्मा की भूमिका की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद रोहित ने आगे बढ़कर वो कमान संभाली, जिसमें अपने औसत की चिंता किए बिना खेलने को अहमियत दी गई।

80% सक्सेस रेट रहा है टी20 में टीम इंडिया का तीन साल में

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले तीन साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छाई हुई है। भारतीय टीम को आखिरी बार सीरीज में हार अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के हाथों मिली थी। इसके चलते टीम इंडिया आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी दावेदार के तौर पर उभर रही है। द्रविड़ ने भी इस बात को माना कि हालिया सालों में भारतीय टीम का 80% सक्सेस रेट रहा है, लेकिन उन्होंने याद दिलाया कि टी20 क्रिकेट में एक खराब दिन सबकुछ बेकार कर सकता है। उन्होंने कहा,’भारतीय टीम निश्चित तौर पर फेवरेट है और सेमीफाइनल तक पहुंचेगी। लेकिन टीम इंडिया कितनी भी मजबूत क्यों नहीं हो, एक खराब दिन सबकुछ उलट-पुलट कर सकता है। मैंने अपने कड़वे अनुभव से सीखा है कि मैच के दिन अच्छा खेलने वाली टीम की ही जीत होती है। कोई भी एक बढ़िया पारी खेलकर आपको हरा सकता है।’

वनडे वर्ल्ड कप को याद कर रहे थे द्रविड़

दरअसल राहुल द्रविड़ 2023 वनडे वर्ल्ड कप को याद कर रहे थे, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंचने तक अपने सभी 10 मैच जीते थे। लेकिन 19 नवंबर, 2023 के दिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने जबरदस्त शतक ठोका था और मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया था। हालांकि इसके बाद 29 जून, 2024 को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और आईसीसी ट्रॉफी को लेकर अपना 13 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म किया था।

व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित ने ट्रांसफॉर्म की टीम

द्रविड़ ने आर. कौशिक की किताब द राइज ऑफ द हिटमैन के लॉन्च के मौके पर टीम इंडिया के मौजूदा खेल के पीछे रोहित शर्मा की भूमिका को याद किया है। द्रविड़ ने बताया कि किस तरह 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की हार के बाद रोहित ने बैटिंग को लेकर जो क्रांति की, उसका फल ही आज तक मिल रहा है। उन्होंने कहा,’उस समय हम लोग महसूस कर रहे थे कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में हम (बाकी सभी से) थोड़ा पीछे रहे हैं और हमें कुछ और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। रनरेट बढ़ रहा था, जोखिम लेने का चलन बढ़ रहा था और हमें इस असलियत के लिहाज से खुद को ढालने की जरूरत थी। ऐसे में रोहित ने आगे बढ़कर लीडर की तरह कमान संभाली थी।’

‘टीम का टेंपो सेट करने की जिम्मेदारी रोहित ने खुद संभाली’

द्रविड़ ने कहा,’रोहित ने आगे बढ़कर टीम के ट्रांसफॉर्मेशन की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने दूसरों को कहने के बजाय खुद टीम का टेंपो तय करने की जिम्मेदारी संभाली। जब आपका लीडर खड़े होकर कहता है कि मैं यह करूंगा, चाहे इसका नतीजा कुछ भी हो। मेरा औसत या मेरे खुद के नंबर पर इसका असर पड़े तो पूरी टीम को यह मैसेज देना आसान हो जाता है। मैं सोचता हूं कि रोहित ने इस भूमिका को बढ़िया तरह निभाया। टीम को कभी महसूस ही नहीं हुआ कि वो बदल गए हैं और यह एक नेता की सबसे दुर्लभ और खास क्वालिटी होती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button