रायबरेली: सनातन पदयात्रा के नाम पर तलवारों का प्रदर्शन, भड़काऊ भाषण देकर उन्माद फैलाने का आरोप

रायबरेली: सनातन पदयात्रा के नाम पर अवैध हथियारों के प्रदर्शन और भड़काऊ भाषणों का मामला रायबरेली में सामने आया है। थाना शिवगढ़ क्षेत्र के गांव कुंभी से शुरू हुई सनातन पदयात्रा अब विवादों में घिर गई है। यात्रा का समापन शिवगढ़ कस्बे में करियर प्लस स्कूल के पीछे आयोजित एक कार्यक्रम के साथ हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
आरोप है कि इस कार्यक्रम के दौरान मंच से भड़काऊ भाषण दिए गए, वहीं भीड़ में मौजूद कुछ लोग तलवारें लहराते हुए नजर आए। कार्यक्रम में एक महिला वक्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पुलिस को 15 मिनट में हटाने जैसी आपत्तिजनक बात कही जा रही है। वीडियो में सनातन धर्म की रक्षा के नाम पर उकसाने वाले बयान देने का भी आरोप लगाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सनातन पदयात्रा एक शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजन होना चाहिए था, लेकिन भड़काऊ भाषणों और हथियारों के प्रदर्शन से माहौल बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लगातार नजर बनाए हुए है और आगे भी सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।





