रायपुर-एयरपोर्ट पर कोकीन के साथ नाइजीरियन पकड़ाया

रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने नाइजीरियन युवक को 270 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है। जब्त कोकीन की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला माना थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट के अंदर ही DRI की टीम ने संदेह के आधार पर रोका और तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास से करीब 270 ग्राम कोकीन बरामद की गई।

एयरपोर्ट के अंदर दबोचा, DRI ऑफिस ले जाया गया

कोकीन बरामद होने के बाद DRI की टीम ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आगे की कार्रवाई के लिए उसे DRI कार्यालय ले जाया गया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

DRI अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोकीन कहां से लाई गई थी। इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। इसके साथ ही आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक भी खंगाले जा रहे हैं।

6 महीने पहले जब्त की गई थी 1 करोड़ की हेरोइन

रायपुर पुलिस ने 6 महीने पहले इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को बेनकाब किया था। टिकरापारा पुलिस और ACCU की टीम ने छापेमारी कर 9 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन की जब्ती की थी, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है।

दरअसल, तत्कालीन SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। महीनों की निगरानी, बैंक ट्रेसिंग और टेक्निकल सर्विलांस के बाद 3 अगस्त को रायपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने कमल विहार के फ्लैट में दबिश दी।

इस दौरान कमल विहार से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वनी चंद्रवंशी पकड़े गए। मौके पर ही 412.87 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन, कार, ड्रग पैकेजिंग सामग्री और लेन-देन के दस्तावेज बरामद हुए।पूछताछ के बाद रायपुर में सक्रिय स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स और सप्लायर्स की गिरफ्तारी की गई।

पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा था

पुलिस ने नेटवर्क से जुड़े लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, और राजविंदर सिंह उर्फ राजू को पकड़ा। ड्रग्स सिंडिकेट में हर आरोपी का रोल पहले से तय था।

इन आरोपियों में कोई पैकेजिंग करता, कोई डिलीवरी, कोई अकाउंट मैनेज करता तो कोई ग्राहक खोजता था। सिंडिकेट ने हर किसी के अलग-अलग रोल तय किए थे, ताकि नशे के कारोबार को अच्छे से ऑपरेट कर सकें।

कोकीन से दिल, दिमाग और नसों पर गंभीर असर

कोकीन को सबसे खतरनाक ड्रग्स में इसलिए गिना जाता है, क्योंकि यह बहुत कम समय में मानसिक और शारीरिक लत पैदा करती है। बार-बार सेवन से दिल, दिमाग और नसों पर गंभीर असर पड़ता है। हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और मानसिक विकार का जोखिम इतना अधिक होता है कि कई मामलों में पहली ही बार के सेवन से जान चली जाती है।कोकीन की तस्करी और सेवन केवल स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा का भी बड़ा खतरा है। NDPS एक्ट के तहत कड़ी सजा इसलिए रखी गई है, क्योंकि इसका नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से जुड़ा होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button