सांसद भोजराज नाग ने फहराया राष्ट्रध्वज, मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

उत्तर बस्तर कांकेर। जिले में राष्ट्रीय पर्व 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष, उल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कांकेर सांसद भोजराज नाग ने नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, इस मौके पर जिले के कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा भी उनके साथ थे। 

परेड निरीक्षण पश्चात उन्हांने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। हर्ष फायर पश्चात पुलिस, होमगार्ड, बस्तर फाईटर्स, वन रक्षक, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के कैडेटों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। मार्च पास्ट के प्लांटून कमांडरों से परिचय प्राप्त करने के बाद मुख्य अतिथि नाग ने समारोह में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों के लगभग 01 हजार विद्यार्थियों ने एक साथ सामूहिक व्यायाम किया, इसके बाद उनके द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।  

हार्स राइडिंग का रोमांचक प्रदर्शन  : 

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात घुड़सवारी प्रशिक्षण केन्द्र सिंगारभाट के युवाओं द्वारा हॉर्स राईंडिंग का हैरतअंगेज एवं रोमांचक करतब दिखाया गया, जिसमें स्टैंंडिंग सैल्युट, स्टैण्ड लॉस टैगपेडिंग, मटकी कटींग, ट्रीपल टैड पैकिंग, फुटरोल टैड पैकिंग, बकेट पैकिंग, ग्रुप टैड पैकिंग, इंडियन फाईल, जंपिंग और इंडियन झण्डा इत्यादि का प्रदर्शन किया गया।

हार्स राइडिंग पश्चात विभिन्न विभागों क्रमशः जिला पंचायत, वन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, कृषि, आदिम जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु चिकित्सा सेवायें, मत्स्य पालन विभाग, रेशम, उद्यानिकी, जल संसाधन, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और पुलिस विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकी निकाली गई। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा समाज सेवी,  कलाकार, शिक्षाविद एवं कृषकों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभागीय झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दलों को शील्ड एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया गया।

मार्च पास्ट के गैर शालेय वर्ग में जिला पुलिस बल महिला को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष द्वितीय एवं नगर सेना बल पुरूष एवं महिला बल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शालेय वर्ग में एनसीसी सेंट माइकल एवं पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा गोविन्दपुर को प्रथम, एनसीसी पीएमश्री नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को द्वितीय और शहीद रामकुमार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को तृतीय पुरस्कार सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेताजी सुभाषचंद्र कन्या आवासीय विद्यालय गोविन्दपुर को प्रथम, शहीद रामकुमार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को द्वितीय तथा जेपी इंटरनेशनल एवं सेंट माइकल स्कूल गोविन्दपुर को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विभागीय झांकियों में जिला पंचायत को प्रथम, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण और पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा स्कूल शिक्षा विभाग को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, जिला पंचायत की अध्यक्ष किरण नरेटी, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विभा पाण्डे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मण्डावी, एसडीएम कांकेर अरूण कुमार वर्मा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पालक, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button