अजीत पवार के निधन पर मंत्री ओपी चौधरी ने जताया शोक, बारामती विमान हादसे से देश स्तब्ध

रायपुर । महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार के विमान हादसे में निधन पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि बारामती में हुए चार्टर विमान हादसे में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी सहित अन्य लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
गौरतलब है कि बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अजीत पवार का चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस समय हुआ जब विमान रनवे पर उतरने की प्रक्रिया में था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान रनवे से फिसल गया, जिसके बाद यह दुर्घटना घटी।इस विमान में अजीत पवार के साथ उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और विमान स्टाफ सवार थे। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत की पुष्टि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने की है। हालांकि, कुछ समय के लिए मृतकों की संख्या छह बताए जाने की भी खबर सामने आई थी।हादसे की जांच DGCA द्वारा की जा रही है। इस दुखद घटना से देशभर में शोक की लहर है।





