कैलाश खेर की सुरीली तान और आतिशबाजी के साथ ‘खेलो एमपी’ का भव्य आगाज, CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ

भोपाल। राजधानी का टीटी नगर स्टेडियम मंगलवार शाम एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना। हल्की बूंदा-बांदी के बीच जब सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी जादुई आवाज में सुर छेड़े, तो पूरा मैदान रोमांच से भर उठा। मौका था ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के भव्य शुभारंभ का। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस खेल महाकुंभ का आगाज किया।

विशेष रूप से केंद्रीय खेल मंत्री डा. मनसुख मांडविया भी आनलाइन माध्यम से इस गौरवशाली पल के साक्षी बने। इस मौके पर मप्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कैलाश सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, मप्र ओलिंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह समेत अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे। खेलों की थीम पर रोमांचक प्रस्तुतियां समारोह पूरी तरह खेलों के जुनून को समर्पित रहा।

‘इंडियाज गाट टैलेंट’ फेम डांस ट्रूप की आकर्षक प्रस्तुतियों और खेलों के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती नृत्य-नाटिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भव्य आतिशबाजी ने आसमान को सतरंगी रोशनी से सराबोर कर दिया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह आयोजन मध्यप्रदेश को खेलों के क्षेत्र में देश का सिरमौर बनाएगा।

पारंपरिक खेलों का तड़का, 31 जनवरी तक घमासान देश में पहली बार खेल विभाग और सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के तालमेल से आयोजित इस टूर्नामेंट में 28 खेल शामिल हैं। इस बार पिट्टू, रस्साकशी और मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों को भी विशेष स्थान दिया गया है। 31 जनवरी तक चलने वाली ये प्रतियोगिताएं भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में आयोजित होंगी। 10 संभागों से आए हजारों युवा खिलाड़ी अब मेडल के लिए अपना पसीना बहाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button