बेईमान लोगों को होशियार रहना चाहिए था. भ्रष्टाचार है तभी तो ईडी और CBI काम कर रही है- नरेंद्र तोमर

 मुरैना
आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अब  AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि, जब लोग भ्रष्टाचार करेंगे तो कानून तो अपना काम करेगा. पीएम मोदी ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा तो बेईमान लोगों को होशियार रहना चाहिए था.

भ्रष्टाचार है तभी तो ईडी और CBI काम कर रही है. हमारे पास क्यों नहीं आती ईडी और CBI तु्म्हारे पास ही क्यों आती है? ईडी और CBI को वेतन इसलिए मिलता कि वो बेईमान के खिलाफ कार्रवाई कर सके.

बता दें कि, संजय सिंह को ईडी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी. दूसरी तरफ संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है. इससे पहले दिन में ईडी ने इस मामले में संजय सिंह के आवास पर छापा मारा था. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.

अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी इस अभियान के दौरान छापे मारे गए. ईडी ने इस मामले में पहले संजय सिंह के स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी. ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी.

मनीष सिसोदिया को मार्च में ईडी ने किया था गिरफ्तार

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले संजय सिंह आप के दूसरे शीर्ष नेता हैं. मनीष सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने मामले में चार आरोप पत्र दायर किए हैं. इसमें संजय सिंह के नाम का भी उल्लेख किया गया है.

ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला पिछले साल अगस्त में उत्पाद शुल्क नीति मामले में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर पर आधारित है. संजय सिंह की गिरफ्तारी आप के लिए बड़ा झटका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button