शैक्षणिक गुणवत्ता पर करें फोकस – डॉ. सिडाना
कलेक्टर ने किया स्कूलों का निरीक्षण
मंडला
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेरी एवं माध्यमिक शाला मेढ़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करें। पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण करें। सहायक शैक्षिक सामग्री का उपयोग करते हुए बच्चों की अवधारणा स्पष्ट करें। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से विषय आधारित एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शाला भवनों को आकर्षक बनाएं।
ब्लेकबोर्ड की बेहतर व्यवस्था करें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कक्षाओं में बिजली तथा पंखों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जनपद सीईओ दीप्ति यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।