72 साल के बाद नए अंदाज में दिखा भारतीय वायुसेना का झंडा

प्रयागराज
भारतीय वायु सेना ने रविवार को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के वायु सेना स्टेशन बमरौली में अपने नए झंडे का अनावरण किया। बता दें कि वायु सेना के झंडे में बदलाव 72 साल बाद किया गया है। एयर फोर्स के मुताबिक इस नए झंडे का अनावरण वीर जवानों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने के उद्देश्य से किया गया है। नए IAF ध्वज का अनावरण इसके स्थापना दिवस पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी द्वारा किया गया।

नए झंडे में क्या हुआ बदलाव?
नए झंडे में सबसे ऊपर दाएं कोने में भारतीय वायुसेना का क्रेस्ट होगा. इसमें हिमालयन ईगल और अशोक स्तंभ को जोड़ा गया है। भारतीय वायु सेना का यह कदम नौसेना द्वारा अपने औपनिवेशिक अतीत को त्यागकर अपने ध्वज में बदलाव करने के एक साल से अधिक समय बाद आया है।

वायु सेना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 100 से अधिक विमान
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम क्षेत्र में एक मेगा एयर शो आयोजित कर रही है। ग्रुप कैप्टन प्रज्योत ने मंगलवार को घोषणा की कि 10 हवाई अड्डों से राफेल लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर सहित 120 लड़ाकू जेट और परिवहन विमान इस अवसर पर हवाई प्रदर्शन में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button