यूईएफए ने यूरो 2028 और 2032 के मेजबान की घोषणा की
न्योन.
यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूईएफए) ने यूरो 2028 और 2032 के मेजबान संघों के नामों की घोषणा की है।स्विट्जरलैंड के न्योन में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में की गई घोषणा के अनुसार इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2028 की मेजबानी करेंगे जबकि 2032 संस्करण इटली और तुर्किये में आयोजित किया जाएगा।