खालिस्तानी आतंकी हर्षदीप डाला के दो शूटर गिरफ्तार
नई दिल्ली.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर से खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी बने हर्षदीप उर्फ डाला के दो शूटर को प्रगति मैदान के पास से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पंजाब निवासी कृष्ण ओर गुरिंदर के रूप में हुई है। इनके पास से एक पिस्टल व हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
आरोपी यूपी में बड़ी वारदात करने जा रहे थे, ऐसे भी आशंका है कि यह भारत और अफगानिस्तान के बीच कल खेले गए मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर भीड़ पर हमला भी कर सकते थे। इन्होंने अर्शदीप के कहने पर रंगदारी नहीं देने पर पंजाब में एक व्यापारी व एक कांग्रेस के नेता की हत्या की थी।