एक्‍ट्रेस निक‍िता रावल से 3.5 लाख रुपये की लूट, नौकर ने गर्दन पर रखा चाकू

मुंबई

बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस निकिता रावल के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। 'गरम मसाला' और 'ब्‍लैक एंड व्‍हाइट' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी निक‍िता से बंदूक की नोक पर 3.5 लाख रुपये लूटे गए हैं। निकिता ने बताया कि जब उन्होंने लुटेरों को रोकने की कोश‍िश की कि तो उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी गई है। एक्‍ट्रेस ने इस बाबत मुंबई पुलिस में FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो लोगों को ग‍िरफ्तार कर लिया है। लुटेरों में निक‍िता का एक नौकर भी शामिल है। एक्‍ट्रेस का कहना है कि नौकर ने उन्‍हें गर्दन काटने की धमकी दी थी।

निक‍िता ने मुंबई के मलाड बांगुर नगर पुलिस थाने में घटना के बाद FIR दर्ज करवाई है। 'दैनिक भासकर' से बातचीत में एक्‍ट्रेस ने बताया कि वह अभी घटना के कारण सदमे में हैं। वह बताती हैं, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे ही नौकर ने मेरे साथ ऐसा किया है। आप असहाय महसूस करते हैं, जब कुछ गुंडे आपको बंदूक की नोक पर रखते हैं। आपकी गर्दन पर चाकू रख देते और कहते हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान ले लेंगे।'

लूट ले गए नकद, गहने और प्‍लेट‍िनम रिंग
निकिता बताती हैं कि इस वारदात में उनसे करीब 3.5 लाख नकद, कुछ सोने गहने और एक प्‍लेटिनम की रिंग लूटी गई है। निकिता ने यह भी खुलासा किया है कि कुछ दिनों से उनके घर से लगातार कभी सामान तो कभी 10-15 हजार रुपये चोरी हो रहे थे। वह बताती हैं, 'उन लुटेरों ने मेरी 3 लाख 80 हजार रुपये की अंगूठी ले ली है। उन्‍हें जो कुछ भी नकद मिला, ले गए।' एक्‍ट्रेस ने बताया उन्‍होंने पहले अपने स्‍टाफ को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद उसने हाथापाई शुरू कर दी।

पुलिस ने प्रमोद नाम के नौकर को किया ग‍िरफ्तार
पुलिस ने भी बताया है कि इस पूरी वारदात के पीछे घर का नौकर ही है। प्रमोद नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई की रहने वाली निकिता रावल ने साल 2010 में फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था। वह कहती हैं, 'मैं भाग्यशाली हूं कि जिंदा हूं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button