व‍िज्ञान भवन पहुंचे अल्‍लू अर्जुन, आलिया और कृति, राष्‍ट्रपति देंगी अवॉर्ड

मंगलवार, 17 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को सम्‍मानित करेंगी। बीते 24 अगस्‍त को फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा की गई थी। अब नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज श‍िरकत करने वाले हैं, वहीं बेस्‍ट एक्‍टर का सम्‍मान पाने के लिए अल्‍लू अर्जुन, और बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड लेने के लिए आलिया भट्ट और कृति सेनन भी दिल्‍ली पहुंचने वाले हैं।

कब और कहां देखें 69वां राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह
नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड सेरेमनी मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। आप DD National और उसके यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दूरदर्शन के सोशल मीडिया हैंडल ने इस बाबत एक पोस्टर भी जारी किया है। इसमें लिखा है, 'विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में प्रतिभा और उत्कृष्टता का जश्न मनाएं। DDNational पर हमारे साथ लाइव जुड़ें, मंगलवार, 17 अक्टूबर, दोपहर 1:30 बजे।

यहां देखिए 69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार 2023 के विजेताओं की पूरी लिस्ट-
बेस्ट फीचर फिल्म – रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन)
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट एक्टर – अल्लू अर्जुन (पुष्पा फिल्म)
बेस्‍ट एडिटर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी)
बेस्‍ट सपोर्ट‍िंग एक्‍टर- पंकज त्र‍िपाठी (मिमी)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस- पल्‍लवी जोशी (द कश्‍मीर फाइल्‍स)
बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्‍पा)
बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- RRR
बेस्‍ट कोरियोग्राफी- RRR
बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स- RRR
बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म- छेलो शो
बेस्‍ट मिश‍िंग फिल्‍म- बूम्‍बा राइड
बेस्‍ट असमी फिल्‍म- अनुर
बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म- कालोखो
बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म- 777 चार्ली
बेस्‍ट मैथ‍िली फिल्‍म- समांतर
बेस्‍ट मराठी फिल्‍म- एकदा के जाला
बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म- होम
बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)
बेस्‍ट डायरेक्‍टर- बकुल मटियानी (स्‍माइल प्‍लीज)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन फैमिली वैल्‍यूज- चंद सांसें (हिंदी)
बेस्‍ट सिनमेटोग्राफर- बिट्टू रावत (पत्तल टी)
बेस्‍ट इन्‍वेस्‍ट‍िगेटिव फिल्‍म- लुकिंग फॉर चालान (अंग्रेजी)
बेस्‍ट एजुकेशनल फिल्‍म- सिरपिगलिन सिपांगल (तमिल)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू- मिथु दी (अंग्रेजी), वन टू थ्री (मराठी, हिंदी)
बेस्‍ट एनवायरनमेंटल फिल्‍म – मुन्‍नम (मलयालम)
नरगिस दत्त अवॉर्ड 2023: द कश्मीर फाइल्स (विवेक अग्निहोत्री)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button