इजरायल-यूक्रेन का समर्थन करना अमेरिका के हित में है : राष्ट्रपति बाइडेन

वाशिंगटन
 अमेरिका राष्ट्रपति जो बाडेन ने कहा है कि रूस और यूक्रेन तथा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान अमेरिका इजरायल और यूक्रेन का समर्थन जारी रखना चाहिए। बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमास के साथ संघर्ष में इज़रायल की सफलता और रूस के साथ संघर्ष में यूक्रेन की जीत सुनिश्चित करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

 उन्होंने कहा कि वह  कांग्रेस (संसद) को ‘तत्काल बजट अनुरोध’ भेजेंगे ताकि इजरायल और यूक्रेन सहित हमारे महत्वपूर्ण भागीदारों का समर्थन करने के लिए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस मामले से परिचित लोगों का कहना है कि व्हाइट हाउस द्वारा अनुरोधित पूरक व्यय पैकेज की राशि 100 अरब अमेरिकी डॉलर है, जिसमें इज़रायल को आपातकालीन सहायता के लिए 10 अरब डॉलर और यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए 60 अरब डॉलर की सहायता शामिल हैं।

 बाइडेन ने ये बातें अमेरिकी समर्थन दिखाने के लिए इज़रायल के अपने दौरे के एक दिन बाद कही। इज़रायल और हमास के बीच मौजूदा संघर्ष के बीच अमेरिका ने बार-बार इज़रायल के साथ अपनी ‘दृढ़’ एकजुटता दोहराई है। अमेरिका ने कहा है कि हमास के खिलाफ लड़ाई में इजरायल को जो कुछ भी चाहिए, उसे अमेरिका प्रदान करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button