बांग्लादेश को अफ्रीकी टीम ने 149 रनों के बड़े अंतर से हराया

मुंबई

बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर करने के ल‍िए व‍िख्यात बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 में न‍िराशाजनक सफर जारी है. वह केवल अफगान‍िस्तान से एकमात्र जीत दर्ज कर पाई है.  24 अक्टूबर को जब शाकिब अल हसन के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 149 रनों से हारी तो यह उसकी पांच मैचों में चौथी श‍िकस्त रही. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

जीत के बाद जश्न में 'नाग‍िन' डांस करने वाली बांग्लादेशी टीम ने फ‍िलहाल इस वर्ल्ड कप में कोई धमाका नहीं किया है.  शोर‍िफुल इस्लाम ने जब जब रीजा हेंड्र‍िक्स को 12 रन के स्कोर पर बोल्ड किया किया तो वह अभ‍िनेता ऋत‍िक रोशन की तरह नाचे, थोड़ी देर बाद एक और झटका लगा. ऐसा लगा कि 36 रन पर 2 व‍िकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका का बैंड बज जाएगा. फिर लगा  लगा कि बांग्लादेशी टीम मुंबई में नाग‍िन डांस करती हुई द‍िखेगी. 

लेकिन फिर उनके अरमानों पर क्विंटन डिकॉक (140 गेंद,174 रन), हेनरिक क्लासेन (49 गेंद 90 रन),  कप्तान एडेन मार्करम (69 गेंद 60 रन) ने बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया. और एवरेस्टनुमा 382/5 का स्कोर खड़ा कर डाला. 

जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम की ओर से केवल और केवल महमूदुल्लाह (111) ने संघर्ष किया और उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के साथ 9वें विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार से बचा लिया. पर महमूदुल्लाह भी टीम को जीत नहीं दिला सके. बांग्लादेशी टीम 233 रनों पर सिमट गई. 

इस हार के बाद अब बांग्लादेश की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग नगण्य हो गई हैं. बहरहाल, इस मैच में कई धाकड़ रिकॉर्ड बांग्लादेशी बल्लेबाजी महमूदुल्लाह ने बनाए. 

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

128* – महमूदुल्लाह बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2015
124* – शाकिब अल हसन बनाम वेस्टइंडीज, टॉन्टन, 2019
121 – शाकिब अल हसन बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ, 2019
111 – महमूदुल्लाह बनाम साउथ अफ्रीका, मुंबई , 2023

बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप शतक

3 – महमूदुल्लाह
2- शाकिब अल हसन
1- मुश्फिकुर रहीम

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक नंबर 4 या उससे नीचे के खिलाड़ी

4 – महेला जयवर्धने
3- एबी डिविलियर्स
3 – महमूदुल्लाह

वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 6 या उससे नीचे के शतक

113 – केविन ओ'ब्रायन (आयरलैंड) बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
111 – महमूदुल्लाह (बांग्लादेश ) बनाम साउथ अफ्रीका, मुंबई , 2023
103 – जोस बटलर (इंग्लैंड) बनाम पाकिस्तान, नॉटिंघम, 2019
101 – कार्लोस ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज) बनाम न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 2019

बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

4 – महमूदुल्लाह बनाम एसए, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023
4 – लिटन दास बनाम वेस्टइंडीज, टॉनटन, 2019
3 – महमूदुल्लाह बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2015
3 – महमूदुल्लाह बनाम ऑस्ट्रेलिया, नॉटिंघम, 2019
3 – महमूदुल्लाह बनाम भारत, पुणे 2023
3 – तंज़ीद हसन बनाम IND, पुणे, 2023

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 350 से अधिक का योग

8 – दक्षिण अफ़्रीका
7 – ऑस्ट्रेलिया
4 – भारत

दक्षिण अफ्रीका एक ही वर्ल्ड कप सीजन  में तीन बार 350 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है. 

वनडे में डेज‍िगनेटेड विकेटकीपरों का हाइएस्ट स्कोर 

183* – एमएस धोनी (भारत) बनाम श्रीलंका, जयपुर, 2005
178 – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरियन, 2016
176 – लिटन दास (बांग्लादेश) बनाम ज‍िम्बाव्बे, सिलहट, 2020
174 – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश, मुंबई, WS, 2023
173* – जसकरन मल्होत्रा (यूएसए) बनाम पीएनजी, अल अमेरात, 2021

वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए उच्चतम स्कोर

188* – गैरी कर्स्टन बनाम यूएई, रावलपिंडी, 1996
174 – क्विंटन डी कॉक बनाम बांग्लादेश मुंबई WS, 2023
162* – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015
161 – एंड्रयू हडसन बनाम एनईडी, रावलपिंडी, 1996
159 – हाशिम अमला बनाम आईआरई, कैनबरा, 2015

वनडे में ज‍िगनेटेड विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर

3 – क्विंटन डी कॉक
2 – एडम गिलक्रिस्ट
2 – जोस बटलर

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में केवल हाशिम अमला के पास डी कॉक से अधिक 150 से अधिक स्कोर (4) है. 

दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

9 – डेविड मिलर बनाम ज‍िम्बाव्बे हैमिल्टन, 2015
8 – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015
8 – हेनरिक क्लासेन बनाम बांग्लादेश, मुंबई , 2023
7 – हर्शल गिब्स बनाम नीदरलैंड्स, बैसेटेरे, 2007
7 – क्विंटन डी कॉक बनाम बांग्लादेश, मुंबई WS, 2023

 

विश्व कप में एक टीम की पारी में सर्वाधिक छक्के

25 – इंग्लैंड बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019
19 – WI बनाम ZIM, कैनबरा, 2015
19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023
19 – एसए बनाम बैन, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की सबसे बड़ी हार (रनों से)

206 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, मीरपुर, 2011
198 रन बनाम श्रीलंका, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
149 रन बनाम एसए, मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2023
137 रन बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला, 2023
109 रन बनाम भारत, मेलबर्न, 2015 QF 

वर्ल्ड कप के एक मैच में सर्वाधिक छक्के

33 – इंग्लैंड बनाम अफगान‍िस्तान, मैनचेस्टर, 2019
31 – न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015 
31 –  साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023
25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023
24 – साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, मुंबई, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button