रात में एक कटोरी दाल खाई, तेज गैस बनी और थम गई दिल की धड़कन! बिजनौर में रहस्‍यमयी मौत

बिजनौर: यूपी में बिजनौर के उमरी गांव में सोमवार सुबह 56 वर्षीय साजिद का घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट आदि के निशान नहीं मिले। शव का पोस्टमार्टम करवाने पर पता चला कि रात में खाई दाल से बनी गैस के कारण हार्ट अटैक से साजिद की मौत हुई है।

पुलिस की माने तो साजिद उस वक्त घर पर अकेला था। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से शहर गए हुए थे। सुबह काफी देर तक जब उनके घर का मुख्य दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को चिंता हुई। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों को सूचना दी गई और दरवाजा खुलवाया गया। अंदर देखा तो साजिद अचेत अवस्था में पड़ा था और उनकी सांसें थम चुकी थीं।

घरवालों ने पोस्‍टमॉर्टम का किया विरोध

सूचना पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी भी तरह की चोट, संघर्ष या जबरन घुसपैठ के कोई संकेत नहीं मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रतिक्रिया शुरू की तो परिजनों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस के समझाने के बाद तैयार हो गए।

क्‍या बोले सीओ अंजनि चतुर्वेदी

नगीना सीओ अंजनि चतुर्वेदी ने NBT ऑनलाइन से हुई बातचीत में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि साजिद ने रात में दाल खाई थी। इसके बाद उन्हें तेज गैस की शिकायत हुई और उसी दौरान हार्ट अटैक आ गया। यही उनकी मौत की संभावित वजह मानी जा रही है। एहतियातन कमरे में पड़ी उल्टी का सैंपल भी जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है, ताकि किसी अन्य आशंका को पूरी तरह खारिज किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button