कैप्टेंसी टास्क में बवाल, फरहाना पर बरसे अमल मलिक, शॉकिंग ट्विस्ट से लगा 440 वोल्ट का झटका

‘बिग बॉस 19’ के फिनाले में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं और हर दिन इसमें ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों को झटके पर झटके दे रहे हैं। हाल ही ‘वीकेंड का वार’ में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का शॉकिंग डबल एविक्शन हुआ और अब कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी 440 वोल्ट का झटका मिलने वाला है। बिग बॉस घर में नए कैप्टन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क करवा रहे हैं। इसकी थीम पॉलिटिकल पार्टी पर रखी गई है और तीन पार्टी लीडर बनाए गए हैं- गौरव, कुनिका और शहबाज। इसी टास्क के दौरान घर में बवाल मच गया। इसी टास्क के आधार पर बिग बॉस ने फिर मिड-वीक एविक्शन का भी ऐलान कर दिया, जिसने सबको बुरी तरह कंपा दिया।

अमल-शहबाज की फरहाना संग लड़ाई

मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ के 11 नवंबर के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कैप्टेंसी टास्क के बारे में बताया गया है। यह भी दिखाया गया है कि किस तरह अमल मलिक की कुनिका और फरहाना के साथ लड़ाई हो जाती है। अमल, फरहाना और कुनिका के लिए कहते हैं कि वो नारी सशक्तिकरण की बातें करती हैं, नकली हैं।

बिग बॉस ने बनाए तीन दावेदार और तीन पार्टियां

बिग बॉस ऐलान करते हैं कि कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने के लिए आपको घर में राजनीति खेलनी होगी। इसके लिए गौरव, कुनिका और शहबाज को तीन पार्टियों का लीडर बनाया जाता है। तीनों को एक-दूसरे की पार्टी के खिलाफ 5-10 मिनट की स्पीच देनी है। साथ ही दूसरे कंटेस्टेंट्स को अपनी पार्टी से जुड़ने के लिए मनाना भी है। गेम की शुरुआत कुनिका करती हैं और वह गौरव को रोस्ट करती हैं। फिर गौरव की बारी आती है और वो कुनिका को रोस्ट करते हैं। गौरव बोलते हैं- सिर की नीचे कंधा है, गाली देना इनका धंधा है।’

अमल बरसे, शहबाज और फरहाना की गंदी बहस

वहीं, जब कुनिका की बारी आती है, तो वह अमल और शहबाज को भी नहीं छोड़तीं। वह और फरहाना नारा लगती हैं- पूरे देश में गूंज है, शहबाज अमल की पूंछ है।’ इसी पर शहबाज भड़क जाते हैं और फरहाना से बोलते हैं- ये तेरी औकात है।’ फरहाना चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘औकात की बात मत कर, मेरे सामने खड़ा नहीं हो पाएगा।’ यानी पूरे टास्क में खूब भसड़ मचती है। अब कैप्टन कौन बनेगा, यह तो आने वाले एपिसोड ही पता चलेगा, पर बिग बॉस एक शॉकिंग ट्विस्ट ले आए हैं।

कैप्टेंसी टास्क में शॉकिंग ट्विस्ट, एक सदस्य बेघर

कैप्टेंसी टास्क में गौरव की पार्टी में मृदुल और प्रणित शामिल होते हैं, कुनिका की पार्टी में फरहाना और तान्या, तो वहीं शहबाज की पार्टी में मालती और अशनूर। इस टास्क का सेटअप गार्डन एरिया में लगाया जाता है, जहां लाइव ऑडियंस घर में आती हैं और कैप्टेंसी के दावेदारों का चयन करती हैं। साथ ही ऐलान किया जाता है कि उनके वोटों के आधार पर मिड-वीक एविक्शन होगा, और कोई एक सदस्य बेघर हो जाएगा। ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, घर में आईं लाइव ऑडियंस के वोटों के आधार पर मृदुल तिवारी को बेघर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button