25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर का निधन, विव रिचर्ड्स और रवि शास्त्री रहे चुके टीममेट

कार्डिफ: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ह्यू मौरिस का निधन हो गया है। वह 62 साल के थे। वेल्स काउंटी टीम ग्लेमोर्गन ने रविवार को एक बयान में कहा कि उनकी टीम के पूर्व कप्तान मौरिस का निधन पिछले कुछ साल में आंतों के कैंसर से जूझने के बाद हुआ। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौरिस ने इंग्लैंड के लिए तीन मैच खेले और 1997 में ग्लेमोर्गन काउंटी को चैंपियन बनने में मदद की।
उनका जन्म 1963 में कार्डिफ में हुआ था। उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में क्लब के लिए डेब्यू किया और 17 सीजन तक खेले। 1997 में ग्लैमरगन के काउंटी चैम्पियनशिप जीतने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। रवि शास्त्री भी ग्लेमोर्गन में ह्यू की कप्तानी में खेल चुके हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘टीम के साथी और कप्तान ह्यू मॉरिस के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। बानास, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। तुमने जो भी किया, ईमानदारी से किया, और बहुत अच्छा काम किया। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। सम्मान।’
ह्यू मौरिस का करियर
ह्यू मौरिस प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19785 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 40.29 था। अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 98 फिफ्टी के साथ 53 शतक लगाए। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में ह्यू ने 8606 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके 14 शतक हैं। उन्हें वनडे में इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 2007 से 2013 तक इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। इस दौरान टीम ने लगातार तीन एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया और टी20 विश्व कप भी जीता।इसके बाद उन्होंने 16 साल तक ईसीबी में कई भूमिकाओं में काम किया जिसमें सीईओ की भूमिका भी शामिल रही। मौरिस 2013 में ग्लेमोर्गन में सीईओ तौर पर लौटे और टीम को वित्तीय दिक्कतों से उबरने में मदद की। ग्लेमोर्गन के मौजूदा सीईओ डैन चेरी ने कहा कि मौरिस ‘एक महान खिलाड़ी, बिना थके काम करने वाले प्रशासक, और बहुत गरिमा और ईमानदारी वाले एक बेहतरीन इंसान थे।’





