कवर्धा में जमीन विवाद में युवक पर जानलेवा हमला:रिश्तेदारों पर लोहे के सब्बल से मारने का आरोप; सिर-हाथ पर आई गंभीर चोटें

कवर्धा, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुराने जमीन विवाद के चलते एक युवक पर उसके ही रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। 24 अक्टूबर को हुए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक का आरोप है कि हमलावरों ने लोहे के सब्बल से उसके सिर और हाथ पर वार किया।

मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है। हमले में घायल युवक का खून से लथपथ वीडियो भी सामने आया है। युवक का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि यह जानलेवा हमला था। पीड़ित ने SP को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पंडरिया तहसील के ग्राम रोहरा के रहने वाले अजय पटेल और उसके परिवार के बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि अजय पटेल के नाम की दो खसरा नंबर की जमीन पर उसके रिश्तेदार कुलेंद्र ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था।

इस मामले में अजय पटेल और उसके पिता सेवक राम ने साल 2023 में तहसील पंडरिया में आवेदन देकर अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की थी। उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज भी तहसीलदार के सामने पेश किए थे।

तहसीलदार का आदेश और धमकियां

तहसीलदार ने कई बार कुलेंद्र को नोटिस भेजा और पेशी की तारीख तय की, लेकिन वह कभी भी पेश नहीं हुआ। उल्टा, उसने अजय पटेल और उसके पिता को जान से मारने, झूठे मामलों में फंसाने और डराने-धमकाने की धमकी दी।

लंबे समय तक चली सुनवाई के बाद, तहसीलदार ने 19 मई 2025 को आदेश जारी किया कि कुलेंद्र को जमीन खाली करनी होगी और कब्जा अजय पटेल को सौंपा जाए। इसके लिए पुलिस और पटवारी को भी निर्देश दिए गए थे।

लेकिन कुलेंद्र ने आदेश का पालन नहीं किया और जमीन पर कब्जा बनाए रखा। साथ ही वह लगातार अजय और उसके परिवार को धमकियां देता रहा।

पुलिस और अधिकारियों को दी गई शिकायतें

अजय ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कई जगह शिकायत की पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, यहां तक कि गृहमंत्री और पीएमओ कार्यालय तक आवेदन भेजा। लेकिन कहीं से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

हमला कैसे हुआ

इसी बीच भाई दूज के दिन 24 अक्टूबर को अजय कवर्धा से अपने गांव लडुआ जा रहा था। रास्ते में उसने देखा कि आरोपी कुलेंद्र और उसके रिश्तेदार अजय के चाचा के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब अजय ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर भी सब्बल से हमला कर दिया।

इस हमले में अजय के सिर, दाहिने हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई।

पुलिस कार्रवाई पर सवाल

घटना के बाद अजय ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और पांडातराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन उसका आरोप है कि थाना प्रभारी ने कोई मदद नहीं की। उल्टा उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की सलाह देकर छोड़ दिया।

बाद में जब अजय ने जोर दिया, तो उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी मेडिकल ऑफिसर ने बदसलूकी की और उस पर शराब पीने का झूठा आरोप लगाने की कोशिश की।

अभी तक गिरफ्तारी नहीं

अजय पटेल का कहना है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है, जबकि यह जानलेवा हमला था। आरोपियों के राजनीतिक रसूख के कारण अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button