औरंगाबाद में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला, जानिए कैसे क्या हुआ

औरंगाबाद: जिले में एक बार फिर रेलवे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। फेसर रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब डीडीयू रेल खंड पर चल रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह मालगाड़ी साइड लाइन पर खड़ी थी, जिसके कारण मुख्य रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

सभी यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनें समय पर अपने गंतव्य की ओर रवाना होती रहीं।

फिलहाल रेलवे प्रशासन द्वारा बेपटरी के कारणों की जांच की जा रही है और खबर लिखे जाने तक बोगियों को पटरी पर चढ़ाने का कार्य तेजी से जारी था। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मालगाड़ी जैसे ही फेसर स्टेशन के समीप लूप लाइन में प्रवेश कर रही थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े।

लोगों ने सबसे पहले देखा हादसा

देखते ही देखते सूचना रेलवे अधिकारियों तक पहुंच गई। घटना के बाद मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और तकनीकी टीम को भेजा गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह मालगाड़ी नियमित परिचालन के तहत गुजर रही थी। प्राथमिक जांच में तकनीकी कारण या प्वाइंट में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पटरी से उतरे डिब्बों को सुरक्षित तरीके से हटाने और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

लूप लाइन के चलते टला बड़ा हादसा

घटना लूप लाइन पर होने के कारण मुख्य रेल मार्ग प्रभावित नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह घटना मेन लाइन पर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे में समय रहते लूप लाइन पर ही डिब्बों का पटरी से उतरना राहत भरा साबित हुआ। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button