भारी तादाद में कचरा कैफे पर पहुंचे लोग:दिवाली पर पहुंचा 12 टन कचरा, इसमें 3 टन कपड़े

शहर के कचरा कैफे में इस बार लोगों ने टनों से कचरा बेचा है। इससे मिले पॉइंट को लोगों ने दीपावली की सजावट से लेकर खाने-पीने पर खर्च किया। लोगों ने 12 टन से ज्यादा कचरा यहां दिया। यह दस नंबर, बोट क्लब और बिट्टन मार्केट स्थित तीनों कैफे पर दीपावली के दिन तक पहुंचा। इसमें सबसे ज्यादा करीब 3 टन कपड़े रहे।

इसके बाद डेढ़ टन से ज्यादा किताबें और 1 टन से ज्यादा रद्दी लोगों ने बेची। यहां मिलने वाले उत्पादों में अब सिर्फ चाय-नाश्ते तक सीमित नहीं, बल्कि ग्रॉसरी के सामान जैसे आटा, रवा, मैदा, मिलेट्स प्रोडक्ट भी शामिल हो गए हैं।

कचरा कैफे में लोग 19 तरह के सामान दे सकते हैं। पुराने कपड़े, पेपर, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, प्लास्टिक, लोहा, तांबा, पीतल, टायर, बैटरी आदि। लोगों ने करीब 150 किलो टीन, 80 किलो स्टील, टायर 70 किलो, ब्रास 7 किलो, एल्युमीनियम 15 और कॉपर लोगों ने बेचे। कचरा से बेची गई राशि ग्राहक के कचरा कैफे मोबाइल एप वॉलेट में ट्रांसफर की गई। इसी वॉलेट की राशि से बाद लोगों ने सामान खरीदे।

यहां पर खुले हैं कचरा कैफे

  • दस नंबर- सुबह 11 से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। मंगलवार को बंद रहता है।
  • बिट्टन मार्केट- दोपहर 12 से रात 8 बजे तक खुला रहता है। बुधवार को बंद रहता है।
  • बोट क्लब- दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। सोमवार को बंद रहता है।

घर पर गाड़ी भी बुला सकते हैं- अगर आपके पास ज्यादा सामान है, तो 93000500071 और 9826806234 नंबर पर कॉल कर निगम की गाड़ी बुलवा सकते हैं। शर्त बस इतनी है कि कम से कम 3 से 4 घर के लोग कबाड़ देना चाहते हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button