रायपुर में नवकार ज्वेलर्स का नाम लेकर वकील से ठगी

रायपुर, राजधानी रायपुर के शंकर नगर के रहने वाले वकील विजय कुमार दास से 55 हजार की ठगी हुई है। ठगों ने उन्हें नवकार ज्वेलर्स को पैसे देने की बात कहकर रकम ले ली और जब वकील ने पैसे ट्रांसफर करने के बाद रसीद मांगी तो रिप्लाई नहीं किया।
वकील ने नवकार ज्वेलर्स के कर्मचारियों से जानकारी पूछी तो उन्होंने पैसे के लिए मैसेज नहीं करने और पैसा सर्राफा फर्म के खाते में ना आने की बात बताई। जिसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। वकील की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब पढ़े क्या है पूरा मामला
वकील विजय कुमार दास ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की शाम को जब रायपुर कोर्ट परिसर में अपना काम कर रहे थे। इस दौरान नवकार ज्वेलर्स से उनको वॉट्सऐप मैसेज आया। मैसेज में 55 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात लिखी थी।
नवकार ज्वैलर्स से मैसेज आने पर उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए और स्क्रीन शॉट फर्म के नंबर पर भेजा। रिप्लाई नहीं आने पर कॉल किया तो नवकार ज्वैलर्स से पता चला कि उनका व्हाट्सप साइबर ठगों ने हैक कर लिया।
नंबर से किसी भी तरह का मैसेज उनके पास नहीं भेजा गया है और ना ही उनका पैसा पहुंचा है। वकील ने अपनी पत्नी को जानकारी देकर लिखित शिकायत थाने में दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
2025 में जिले में 11 करोड़ से ज्यादा की ठगी
साइबर ठगी क्राइम के आकंड़ों के मुताबिक, ठगों और उनके पैटर्न को लेकर पुलिस लगातार जिलेवासियों को जागरूक कर रही है। पुलिस के जागरूकता अभियान के बाद भी ठग लगातार जिलेवासियों को ठग रहे है। पुलिस के मुताबिक साल 2025 में रायपुर जिले में 11 करोड़ से ज्यादा ठगी की मामला सामने आया है।
वकील की शिकायत पर केस दर्ज, जांच जारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित वकील विजय कुमार दास ने पेटीएम यूजर के खिलाफ शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।




