माना इलाके में लाला नाम का बदमाश गिरफ्तार

रायपुर । माना क्षेत्र में एक बदमाश को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। मुखबीर ने सूचना दी थी कि माना कैंप टीटी कॉलोनी में आम जगह पर आरोपी द्वारा हाथ मे चाकू लेकर लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा-धमका रहा है।
जिस सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हेतु साक्षीगणों को हमराह मे लेकर घटनास्थल पहुॅचकर मुखबीर के बताये हुए हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पुछताछ कर आरोपी के कब्जे से लोहे का चाकू मौके पर जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 25, 27 आयुध अधिनियम का कारित करना पाये जाने से बिना नंबरी अपराध पंजीबध्द कर पृथक से नंबरी अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।