भोपाल के अचारपुरा में बनेगा नया टेक्सटाइल और फार्मा हब… मुख्यमंत्री इस दिन करेंगे 406 करोड़ की इकाइयों का भूमि-पूजन

भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की पहल के तहत अब राजधानी भोपाल के अचारपुरा क्षेत्र को टेक्सटाइल और फार्मा हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत 31.21 हेक्टेयर भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 जुलाई को करेंगे। इस कार्यक्रम में वे 406 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होने वाली पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन भी करेंगे।

इस औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का उद्देश्य निवेश को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है। अचारपुरा को धार के पीथमपुर और रायसेन के मंडीदीप की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। भविष्य में यहां 800 करोड़ रुपये तक के निवेश की संभावना जताई गई है, जिससे 1000 से अधिक रोजगार उत्पन्न हो सकते हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम में महालक्ष्मी दाल उद्योग, जियो फिल्टेक, प्रवाह एंटरप्राइजेज, योगी इंडस्ट्रीज, अजमेरा इंडस्ट्रीज, सामवी एंटरप्राइजेज और बैग क्रिएशन इंडिया को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र भी सौंपे जाएंगे। ये इकाइयाँ मिलकर 17.5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगी और 186 से अधिक लोगों को रोजगार देंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट के भ्रमण से होगी, जहां लगभग 2500 महिलाएं कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री उनसे संवाद करेंगे और उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण भी करेंगे।

उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह इस अवसर पर राज्य में निवेशकों के लिए बनाई गई सुविधाओं जैसे प्लग एंड प्ले मॉडल, त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया और लॉजिस्टिक्स पर जानकारी साझा करेंगे। साथ ही मौजूद उद्यमी अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे।

टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की 5 बड़ी इकाइयां इस दिन भूमि पूजन के माध्यम से नई शुरुआत करेंगी-

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button