आखिरी गेंद पर छक्का और पाकिस्तान को डुबा दिया… आयरलैंड की अंजान खिलाड़ी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में रोमांचक तरीके से हराया। जेन मेगोइर इस जीत की हीरो रहीं। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। इसी के साथ जेन मेगोइर ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जेन मेगोइर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेन मेगोइर क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गईं जिन्होंने अपने पहले गेंद पर छक्का मारकर अंतरराष्ट्रीय मैच जिताया। इस जीत के साथ, आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज भी जीत ली है। उन्होंने पहला मैच 11 रनों से जीता था जिसमें उन्होंने 142 रनों का बचाव किया था। पाकिस्तान की महिला टीम 2013 से आयरलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज नहीं जीत पाई है।
मैच में क्या हुआ?
पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। उस समय यह स्कोर काफी लग रहा था। क्योंकि आयरलैंड ने सीरीज के पहले मैच में 142 रनों का बचाव किया था। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।