आरएएमपी योजना के तहत जेम पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

कोरबा। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा द्वारा गत दिवस भारत सरकार की आरएएमपी योजना अंतर्गत जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) पोर्टल से क्रय-विक्रय एवं डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में शासकीय विभागों एवं उद्यमियों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कोरबा में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संबंधित विषय पर आरएएमपी योजनांतर्गत जेम, रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर राकेश तिवारी जी द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। विभागों द्वारा पोर्टल पर बिड निर्माण संबंधी जानकारी ली गई एवं उद्यमियों द्वारा कैटलॉग निर्माण एवं रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी मुख्य रूप से ली गई ।उक्त कार्यशाला में विजय कुमार कारे, महाप्रबंधक, तरूण कुमार राठिया, प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा, सर्व कार्यालय प्रमुख एवं प्रतिनिधि, स्थानीय ट्रेडर सहित अन्य लगभग 114 प्रतिभागियों ने भाग लिया।




