करोड़पतियों की सुनामी… 2021 से भारत में 4 लाख से ज्यादा नए मिलियनेयर, सबसे ज्‍यादा कहां

नई दिल्‍ली: भारत में अमीर परिवारों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया वेल्‍थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत में अब 8.71 लाख ऐसे परिवार हैं जिनकी संपत्ति 8.5 करोड़ रुपये (10 लाख डॉलर) से ज्‍यादा है। यह संख्या 2021 से 90% ज्‍यादा है। ये परिवार भारत के कुल परिवारों का 0.31% हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में अमीरी बढ़ रही है। लेकिन, बहुत ज्यादा अमीर बनना अभी भी मुश्किल है। अमीर लोग ज्यादातर शेयर, प्रॉपर्टी और सोना खरीद रहे हैं। वे यूपीआई से पेमेंट करना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आशावादी हैं। लेकिन, निवेश करते समय सावधानी बरतते हैं। भारत में म‍िल‍ियनेयर अमीरों की संख्या चीन से कम है। 2001 से 4.1 लाख नए मिलियनेयर जुड़े हैं।

मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया वेल्‍थ रिपोर्ट 2025 में भारत के अमीर परिवारों के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई गई हैं। यह रिपोर्ट बताती है कि भारत में अमीर लोग कहां रहते हैं, वे क्या खरीदते हैं और वे अपने पैसे का निवेश कैसे करते हैं।

महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा अमीर

सबसे ज्यादा अमीर परिवार महाराष्ट्र में हैं। यहां 1.78 लाख ऐसे परिवार हैं जिनकी संपत्ति 8.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। मुंबई में सबसे ज्यादा 1.42 लाख मिलियनेयर परिवार रहते हैं। इसलिए मुंबई को भारत की ‘मिलियनेयर कैपिटल’ कहा जाता है। दिल्ली में 79,800, तमिलनाडु में 72,600, कर्नाटक में 68,800 और गुजरात में 68,300 मिलियनेयर परिवार हैं।

देश के टॉप 10 राज्यों में 79% अमीर परिवार रहते हैं। इससे पता चलता है कि अमीरी कुछ खास राज्यों में ही ज्यादा है। शहरों की बात करें तो मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा अमीर परिवार हैं। अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जैसे शहर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
2025 तक भारत के लगभग 0.31% परिवारों को अमीर माना जाता है। 2021 में यह आंकड़ा 0.17% था। इसका मतलब है कि अमीर परिवारों की संख्या बढ़ रही है।

2017 से 2025 तक मिलियनेयर परिवारों की संख्या 445% बढ़ गई। लेकिन, केवल 5% परिवार ही बहुत ज्यादा अमीर यानी अल्‍ट्रा हाई नेटवर्थ (100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) बन पाए। सिर्फ 0.01% परिवार ही अरबपति बने। इससे पता चलता है कि अमीरी तो बढ़ रही है। लेकिन, बिलियनेयर बनना बहुत मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button