भोपाल में CISF की भर्ती में दौड़ की फिनिश लाइन पार करते ही गिरा युवक, हार्ट अटैक से हुई मौत

भोपाल। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती में शामिल होने के दौरान युवक की मौत हो गई। वह पांच किलोमीटर दौड़ पूरी कर फिनिश लाइन के पार पहुंचा ही था कि उसकी तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद सीआइएसएफ की मेडिकल टीम ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। वहां करीब नौ घंटे चले इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मौत का कारण दिल का दौरा

डॉक्टरों ने मौत का कारण दिल का दौरा और ब्रेन डेड बताया है। भोपाल में शनिवार को भेल स्थित सीआइएसएफ केंद्र पर जीडी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र स्थित बोड़दा गांव का 24 वर्षीय सुनील गुर्जर शामिल हुआ था। उसके साथ परीक्षा में शामिल हुए दोस्त बनवारी ने बताया कि 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी। सुबह करीब सवा 10 बजे दौड़ शुरू हुई, सुनील ने 22 मिनट में दौड़ पूरी कर ली थी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया

सामान्यत: दौड़ पूरी करने के बाद धावक कुछ दूर तक दौड़ते हुए रुकते हैं, लेकिन सुनील फिनिश लाइन के चार कदम आगे ही अचानक रुक गया। वहां सुनील को उल्टी हुई, उसने कहा कि घबराहट हो रही है और नीचे गिर पड़ा। सीआइएसएफ की ओर से इस घटना पर कोई अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामला जांच में लिया है।

रोजाना पांच किमी दौड़ता था, मजदूर परिवार की लाठी टूटी

इस हादसे से परिवार की उम्मीदों की लाठी टूट गई। मृतक सुनील ने स्नातक तक पढ़ाई की थी। उसके पिता हरिचरण गुर्जर खेती और मजदूरी से परिवार चलाते हैं। दो भाइयों में सुनील का बड़ा भाई अरविंद पेट्रोल पंप पर काम करता था। सुनील करीब छह वर्ष से गुना में रहकर भर्ती की नियमित तैयारी कर रहा था।

चचेरे भाई राहुल ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बल में पिछले वर्ष लिखित परीक्षा में कम अंक आने के कारण सुनील मेरिट में नहीं आ पाया। इस बार उसने जमकर तैयारी की। फरवरी में हुए लिखित पेपर में उसे 160 में से 132 अंक प्राप्त हुए थे। फिजिकल के लिए वह काफी मेहनत कर रहा था, रोजाना पांच किलोमीटर दौड़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button