बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई:भोपाल में एडीएम ने मीटिंग में आदेश दिए

भोपाल में बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अब अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है। सोमवार को एडीएम अंकुर मेश्राम ने मीटिंग में यह निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में भी मौजूद रहने को कहा है।

बता दें कि हर सोमवार को कलेक्टोरेट में टीएल यानी समयावधि मीटिंग होती है। जिसमें सभी जिला अधिकारी मौजूद रहते हैं। वहीं, प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई भी की जाती है। जिसमें औसत सवा सौ तक आवेदन आते हैं। जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारी तो मौजूद रहते हैं, लेकिन कई जिला अधिकारी नहीं पहुंचते। वे अपने अधिनस्थों को ही भेज देते हैं। इससे आवेदनों का निराकरण सही समय पर नहीं हो पाता।

दूसरी ओर, टीएल मीटिंग से भी कई अधिकारी गायब रहते हैं। कुछ तो बिना अनुमति के ही मुख्यालय छोड़ जाते हैं। सोमवार को इसी मुद्दे पर एडीएम मेश्राम ने मीटिंग में ही फटकार लगाई। खासकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को कड़े निर्देश जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button