चेन्नई एयरपोर्ट पर फिसलकर गिरे एक्टर विजय थलापति

चेन्नई, चेन्नई एयरपोर्ट पर रविवार रात एक्टर और तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के प्रेसिडेंट थलापति विजय कार की तरफ जाते हुए फिसलकर गिर पड़े। मलेशिया से लौटने पर बड़ी संख्या में फैंस ने उन्हें घेर एयरपोर्ट पर ही घेर लिया था, जिससे यह हादसा हुआ।
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाया और कार में बिठाया। विजय को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विजय मलेशिया अपनी आखिरी फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च में गए थे।
मलेशिया में ऑडियो लॉन्च में पहुंचे थे 1 लाख लोग
27 दिसंबर को विजय ने कुआलालंपुर के बुकिट जलील स्टेडियम में एक विशाल सभा को संबोधित किया था। यहां जननायकन ऑडियो लॉन्च में अनुमानित 1,00,000 लोग जमा हुए थे। इस इवेंट को देश में ऑडियो लॉन्च के लिए सबसे बड़ी ऑडियंस रिकॉर्ड करने के लिए मलेशियाई बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मान्यता दी गई थी।
सिनेमा से दूर होने की बात कही
इस कार्यक्रम में विजय ने अपने भविष्य के बारे में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह सिनेमा से दूर होकर सार्वजनिक जीवन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
उन्होंने दर्शकों से कहा…
जब मैं सिनेमा में आया, तो मुझे लगा कि मैं एक छोटा सा रेत का घर बना रहा हूं। लेकिन आपने मेरे लिए एक महल बनाया। आपने मेरे लिए एक किला बनाया। उन फैंस के लिए जिन्होंने मेरे लिए सब कुछ छोड़ दिया, मैं खुद सिनेमा छोड़ रहा हूं।

एच विनोद द्वारा निर्देशित जननायकन, पोंगल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।




