अडानी ग्रुप ने पलटी बाजी, शेयरों में उछाल, पिछले सत्र में गंवाए थे 1.2 लाख करोड़

नई दिल्ली: देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप से शेयरों में आज काफी तेजी आई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन के शेयरों में 6% तक तेजी आई। इससे पहले पिछले सत्र में ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और उसका मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये गिर गया था। लेकिन आज मामला पलट गया। यह उछाल तब आया जब गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने इस सप्ताह अदालत में अपनी पहली याचिका दायर की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह इस बात का संकेत है कि वे समन स्वीकार करने पर बातचीत करने के इच्छुक हैं, क्योंकि सरकार ने उन्हें दो बार डिलीवर करने से इनकार कर दिया था। इससे मंगलवार के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 5.5% बढ़कर अपने दिन के उच्चतम स्तर 1,965 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इसी तरह अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.5% बढ़कर 1,368 रुपये पर आ गए, जबकि अडानी ग्रीन के शेयर 6% चढ़कर 818 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। अडानी टोटल गैस के शेयर 3.4% बढ़कर 535 रुपये प्रति शेयर हो गए, जबकि सीमेंट दिग्गज अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों में 2% तक की बढ़ोतरी हुई।
क्या है मामला?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) ने एक अमेरिकी अदालत से गौतम अडानी और सागर अडानी को सीधे ईमेल द्वारा समन भेजने की अनुमति मांगी थी। अडानी ग्रुप के अधिकारियों पर भारत में ग्रीन एनर्जी के ठेके लेने के लिए 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने के आरोप हैं। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है।





