‘रामायणम्’ में भरत बनेंगे आदिनाथ कोठारे, जानिए कौन हैं ये जबरदस्त एक्टर, जिन्हें मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ लगातार चर्चा में है। इसी महीने की शुरुआत में फिल्म का फर्स्ट लुक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ था। नमित मल्होत्रा के बैनर तले बन रही इस फिल्म में जहां रणबीर कपूर, भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं KGF फेम यश लंकापति राणव का रोल निभा रहे हैं। मां सीता के किरदार में साई पल्लवी होंगी, तो लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे, हनुमान के रोल में सनी देओल होंगे। अब इस फिल्म में प्रभु श्रीराम के भाई भरत के किरदार के लिए आदिनाथ कोठारे का नाम सामने आ रहा है। मारठी और हिंदी के इस दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर ने खुद इस पर मुहर लगाई है। आइए, जानते हैं कौन हैं आदिनाथ, जिन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
मुंबई में पैदा हुए आदिनाथ कोठारे 41 साल के हैं। उन्होंने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए यह खुलासा किया है। अदिनाथ ने कहा, ‘यह एक वरदान है। यह भारत की धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है। यह दुनियाभर में बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इसका हिस्सा बनने के लिए मैं मुकेश छाबड़ा का बहुत आभारी हूं। उन्होंने ही मुझे रामायणम् में कास्ट किया और नितेश सर ने भी मुझे भरत के किरदार के लिए चुना। नमित मल्होत्रा सर का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।’
कौन हैं आदिनाथ कोठारे, इन फिल्मों और वेब सीरीज में आ चुके हैं नजर
अदिनाथ कोठारे वैसे तो मराठी फिल्मों और टीवी शोज के लिए अधिक मशहूर हैं। लेकिन हिंदी के दर्शकों ने उन्हें कपिल देव की बायोपिक ’83’ में दिलीप वेंगसकर के किरदार में देखा है। इसके अलावा वह ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ फिल्म में जयेश दवे की भूमिका में थे। यदि आप OTT पर समय बिताते हैं, तो आदिनाथ कोठारे को ‘क्रमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ में इंस्पेक्टर प्रशांत वाघमारे के रोल में जरूर नोटिस किया होगा। वह ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ सीरीज में भी महेश अरावले के रोल में थे। इसके अलावा हाल के दिनों में उन्होंने ‘क्राइम बीट’ वेब सीरीज में एसीपी मयंक शर्मा और ‘द रॉयल्स’ में जुबीन दारूवाला के किरदार में छाप छोड़ी।
आदिनाथ कोठारे का परिवार और डेब्यू फिल्म
कोठारे परिवार में जन्मे आदिनाथ के पिता महेश कोठारे हैं, जो खुद भी दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर हैं। आदिनाथ अपने पिता के साथ ‘कोठारे विजन’ नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं। उन्होंने एक्ट्रेस और डांस उर्मिला कोठारे से शादी की है, जो ‘थैंक गॉड’ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहन बनी थीं। आदिनाथ ने 10 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म ‘माझा चकुला’ (1994) से चाइल्ड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। साल 2010 में उन्होंने ‘वेद लवी जीवा’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया।
आदिनाथ कोठारे की फिल्में और नेशनल अवॉर्ड
मराठी फिल्म इंडस्ट्री में आदिनाथ कोठारे एक बड़ा नाम हैं। उनकी कुछ सबसे मशहूर और सफल मराठी फिल्मों में ‘स्टैंडबाय’ (2011), ‘सतरंगी रे’ (2012) , ‘जापटलेला 2’ (2013), ‘अवताराची गोष्ट’ (2014), ‘चंद्रमुखी’ (2022), ‘शक्तिमान’ (2024) और ‘पंचक’ (2024) शामिल हैं। आदिनाथ कोठारे ने साल 2019 में फिल्म ‘पाणी’ से बतौर डायरेक्शन डेब्यू किया। पर्यावरण संरक्षण पर बनी इस मूवी के लिए आदिनाथ को ‘बेस्ट फिल्म’ का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला।