बिहार के बाद अब मप्र में फर्जीवाड़ा:मप्र में 1696 पते ऐसे, जहां एक घर में 100-100 वोटर रजिस्टर्ड

बिहार की वोटर लिस्ट रिवीजन पर उठे विवाद के बीच मध्यप्रदेश में भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 1,696 पते ऐसे मिले हैं, जहां एक ही घर में 50 से ज्यादा वोटर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 917 पते नगरीय निकाय क्षेत्रों में हैं, जबकि बाकी पंचायतों से जुड़े हैं।

यह गड़बड़ी तब उजागर हुई जब उपचुनाव की तैयारी के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का डेटा अपडेट करवाया। एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीएसईडीसी) के सॉफ्टवेयर से जब मतदाता सूचियों का मिलान हुआ तो ये पते चिह्नित हुए।

आयोग ने एक ही पते पर रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या के आधार पर उन्हें पांच श्रेणियों में बांटा है। सबसे अधिक फर्जी पते चंबल संभाग में सामने आए हैं, जहां नगर पालिकाओं और पंचायतों में एक ही मकान में दर्जनों मतदाता रजिस्टर्ड पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button