बंपर तेजी के बाद आज PTC Industries और Valor Estate समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के संकेत

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 1,578 अंक उछल गया था, जबकि निफ्टी 500 अंक के फायदे में रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर टैरिफ में छूट दिए जाने और वाहनों पर टैरिफ की समीक्षा के संकेत के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई थी। इसका घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी असर पड़ा था। ट्रंप के दो अप्रैल को जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद बाजार में जो तेज गिरावट आई थी, दोनों सूचकांक उससे उबर गए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,577.63 यानी 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,750.37 अंक तक चढ़ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button