अगस्त्य नंदा ने खोली अमिताभ बच्चन और जया की पोल, बताया घर पर कैसा है नाना-नानी का बर्ताव

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘इक्कीस’ की टीम नजर आई। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। साथ में जयदीप अहलावत भी हैं। एपिसोड में अमिताभ बच्चन नाती अगस्त्य की टांग खींचते नजर आए। वहीं, अगस्त्य भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने पोल खोल दी कि नाना अमिताभ बच्चन और नानी जया बच्चन घर पर कैसे रहते हैं। उनका बर्ताव कैसा होता है।

KBC 17 के लेटेस्ट एपिसोड में कई ऐसे मोड़ आए, जब बिग बी नाती अगस्त्य की खिंचाई करते दिखे। वहीं, अमिताभ दोस्त धर्मेंद्र को यादकर भावुक भी हो गए। धर्मेंद्र भी ‘इक्कीस’ का हिस्सा हैं और उन्होंने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया है। लेकिन अफसोस, एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं। ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म साबित हुई। फिल्म में असरानी भी अहम किरदार में हैं, और वह भी इस दुनिया में नहीं हैं। दोनों स्टार्स का साल 2025 में निधन हो गया।

अमिताभ बच्चन ने की खिंचाई तो नाती अगस्त्य नंदा ने खोली पोल

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में जब अमिताभ बच्चन नाती की खिंचाई कर रहे थे, तो एक ऑडियंस मेंबर ने उन्हें ही सकते में डाल दिया। दरअसल, एक ऑडियंस मेंबर ने अगस्त्य नंदा से पूछ लिया कि उनके नाना अमिताभ बच्चन कैमरे के सामने कितना अलग हैं और असल जिंदगी में कैसे हैं। तो अगस्त्य ने बता दिया कि घर आने पर नाना अमिताभ का रवैया कैसा होता है। साथ ही नानी जया बच्चन की भी पोल खोल डाली।

अगस्त्य बोले- नानू यहां अलग और घर पर सीरियस रहते हैं

अगस्त्य नंदा ने कहा, ‘जब नानू यहां (केबीसी के सेट पर) आते हैं तो उनका व्यवहार एकदम अलग होता है। घर पर वह बहुत सीरियस रहते हैं। मैं पहली बार उनका यह उत्साह और मस्ती भरा रूप देख रहा हूं। मुझे सच में मजा आ रहा है।’

अगस्त्य ने बताया अमिताभ-जया में कौन ज्यादा सख्त और घर पर कैसा बर्ताव

एक अन्य ऑडियंस मेंबर ने अगस्त्य से पूछा कि नानू अमिताभ बच्चन और नानी जया में उनका फेवरेट कौन है। जब अगस्त्य ने असमंजस में पड़कर पूछा कि क्या वह लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो बिग बी ने कहा, ‘फंस गए भाईसाहब। इसी बीच जब उस ऑडियंस मेंबर ने दूसरा सवाल पूछना शुरू किया, तो बिग बी ने उसे बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘नहीं, दूसरा सवाल नहीं, मुझे पहले इसका जवाब चाहिए।’ यह देख जयदीप अहलावत ने अगस्त्य से कहा, ‘अगर वैनिटी वैन में मार खाना चाहते हैं तो जया जी का नाम लो, अगर घर मार खाना चाहते हो तो बिग बी सर का नाम लो।’ इसके बाद अगस्त्य ने कहा कि उनकी नानी जया बच्चन ज्यादा सख्त हैं। बिग बी ने सहमति जताई और मजाक में कहा, ‘जारी रखिए, बिल्कुल सही है ये।’

‘इक्कीस’ का कलेक्शन

‘इक्कीस’ की बात करें, तो यह 1 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और खूब पसंद की जा रही है। इसने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button