अक्षय खन्ना बने ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’, ‘महाकाली’ के फर्स्ट लुक में पहचानना मुश्किल, फैंस को आई अमिताभ की याद

फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग मूवी ‘महाकाली’ से एक्टर अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म में वो ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, उनका लुक देख फैंस को ‘कल्कि 2898 एडी’ के अमिताभ बच्चन की याद आ गई, जिन्होंने प्रभास की फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था।

प्रशांत वर्मा ने ‘महाकाली’ से अक्षय खन्ना की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘देवताओं की छाया में, विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। पेश है रहस्यमय #अक्षयखन्ना को #महाकाली के शाश्वत ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के रूप में।’ तस्वीर में अक्षय लंबे भूरे बालों और भूरी दाढ़ी के साथ सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बड़ा सा लबादा पहना हुआ है और उनकी आंखों में चांदी जैसी चमक है।

अमिताभ बच्चन की आई याद

इस लुक ने कई लोगों को नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा की याद दिला दी। एक ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन 40% डाउनलोड हो चुके हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘कल्कि अनुकुन्ना से अमिताभ।’

अक्षय का होगा अहम रोल

एक सोर्स ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से कहा था, ‘हम बस इतना बता सकते हैं कि उनकी भूमिका पीवीसीयू की बढ़ती दुनिया में रोमांच और गहराई लाएगी। उनकी भूमिका फ्रेंचाइजी की कई फिल्मों में दिखाई जाएगी। उम्मीद है कि महाकाली को भी हनुमान की तरह सराहा जाएगा।’ कहानी को प्रशांत वर्मा ने लिखा है और क्रिएट किया है। डायरेक्टर Puja Kolluru हैं। फिल्म को आरके दुग्गल, रिवाज दुग्गल और आरकेडी स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

‘हनुमान’ थी जबरदस्त हिट

‘PVCU’ की शुरुआत पिछले साल तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ से हुई थी। ये जबरदस्त हिट रही। इसके सीक्वल ‘जय हनुमान’ में ऋषभ शेट्टी होंगे। देवी काली पर बेस्ड ‘महाकाली’ फ्रेंचाइजी की तीसरी सुपरहीरो फिल्म है। इस यूनिवर्स में ‘अधीरा’ भी है। इसमें दसारी कल्याण भगवान इंद्र के रोल में होंगे। साथ ही Mokshagna Teja की अनाम फिल्म भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button