अक्षय खन्ना के भाई ने अब तक नहीं देखी ‘धुरंधर’, राहुल खन्ना को 31 दिन बाद भी एक ‘खास बात’ का इंतजार

फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के साथ ही अक्षय खन्ना को लेकर तारीफें जो शुरू हुईं वो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहीं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं। जहां फिल्म में उनकी एक्टिंग की पूरी दुनिया दीवानी हो चुकी है, वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि उनके भाई राहुल खन्ना ने ये फिल्म अब तक नहीं देखी।
‘धुरंधर’ को दुनिया भर से जितनी तारीफें मिल रही हैं, उतनी ही ये कमाई भी कर रही। कलेक्शन के मामले में ये फिल्म रोज नया इतिहास बना रही है। ये फिल्म देश की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो चुकी है। ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बावजूद अक्षय खन्ना के भाई राहुल खन्ना ने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने खुद बताया कि फिल्म के रिलीज को 30 दिन बीत जाने के बाद भी आखिर उन्होंने ये फिल्म क्यों नहीं देखी है।
‘मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी’
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पर्सनल वजह से उन्होंने अक्षय की ये फिल्म अब तक नहीं देखी है। के साथ फिल्म देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। राहुल खन्ना ने मिड-डे से बातचीत में बताया कि उन्होंने अभी तक ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनकी पर्सनल वजहें हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, मैं अक्षय खन्ना के दिखाने का इंतजार कर रहा हूं। वो जो भी पहनते हैं, शानदार लगते हैं, मुझे यकीन है कि वो बहुत अच्छे लगे हैं।’
अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना का रिश्ता
हमारे साथ एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने अपने भाई राहुल खन्ना के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई के साथ मेरा रिश्ता मेरे माता-पिता से अलग था। इस मायने में, यह नहीं बदला है। लेकिन किसी व्यक्ति के लिए तत्काल परिवार माता-पिता और भाई-बहन होते हैं, और जब यह छोटा होने लगता है, तो आप जो बचा है उसे और भी अधिक संजो कर रखते हैं।’
‘धुरंधर’ का 31 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म ‘धुरंधर‘ 31 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। अपने 31वें दिन, रणवीर सिंह अभिनीत इस जासूसी थ्रिलर ने 12.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 772.25 करोड़ रुपये है। खबरों के मुताबिक, फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रणवीर, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन और आर. माधवन स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आने वाला है।





