‘आंख के बदले आंख’ वाले बयान पर घुटने पर अंबाती रायुडू, बवाल के बाद माफी मांगने को हुए मजबूर

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू गुरुवार को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऐसा पोस्ट किया, जिससे लग रहा था कि वह ऑपरेशन सिंदू से खुश नहीं है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा था, ‘आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधी बना देती है।’ इसके लिए उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। रायुडू ने अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है।
अंबाती रायुडू ने सफाई दी
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने विवाद बढ़ने के बाद अपने ट्वीट पर सफाई दी है। उनका कहना है कि उनके पोस्ट को लोगों ने गलत समय लिया। रायुडू ने एक्स पर लिखा, ‘मैं सीमा पर स्थिति के बारे में हाल ही में की गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूं, जिसे गलत समझा गया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं।