पाकिस्तान से संघर्ष के बीच अपने स्वर्ण भंडार में भारी गिरावट, विदेशी मुद्रा भंडार पर भी असर

मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद हुआ था। अब विदेशी मुद्रा भंडार के भी घटने की खबर आ गई है। इसमें कमी की वजह भारत के स्वर्ण भंडार में तेजी से घटना बताया जा रहा है। उधर कंगाल पाकिस्तान के पास इस समय कितनी विदेशी मुद्रा (Pakistan Foreign Exchange Reserve) है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। क्योकि पाकिस्तानी स्टेट बैंक (State Bank of Pakistan) की वेबसाइट को भारत में देख पाना संभव नहीं है। यहीं वहां का केंद्रीय बैंक है।

विदेशी मुद्रा भंडार घट गया

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दो मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $2.065 billion की कमी हुई है। दरअसल, पिछला सप्ताह लगातार दूसरा ऐसा सप्ताह रहा जबकि अपने स्वर्ण भंडार में खूब कमी हुई है। तभी तो अपना विदेशी मुद्रा भंडार घट कर $686.064 billion रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 25 अप्रैल को अपने भंडार में $1.98 billion की बढ़ोतरी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।

FCA में वृद्धि

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में वृद्धि हुई है। 2 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $514 million की वृद्धि हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $581.820 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button