विराट कोहली-रोहित शर्मा बवाल के बीच अजीत अगरकर कब तक रहेंगे चीफ सिलेक्टर? विश्व कप से पहले होने वाला है खेल

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का नाम इन दिनों चर्चा में है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया। लेकिन खबर यह है कि अगर ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है। ऐसे में अजीत अगरकर को इन दोनों के फैंस से जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है। लेकिन अब अजीत अगरकर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
बढ़ाया गया अजीत अगरकर का कार्यकाल
बीसीसीआई ने अजीत अगरकर का कार्यकाल जून 2026 तक बढ़ा दिया है। वे भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। यह फैसला भारतीय क्रिकेट के सफल दौर को देखते हुए लिया गया है। अगरकर जुलाई 2023 में अध्यक्ष बने थे और उनके नेतृत्व में टीम ने 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। साथ ही 2024 में आईसीसी टी20 विश्व कप और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। इन उपलब्धियों को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें बनाए रखने का निर्णय लिया है।
महिला चयन समिति में हो सकता बदलाव
वरिष्ठ महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों में भी बदलाव की उम्मीद है। महिला समिति, जिसमें नीतू डेविड, आरति वैद्य और मिंटू मुखर्जी शामिल हैं ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार यह अधिकतम कार्यकाल है। बोर्ड अगले कुछ हफ्तों में नए सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा।





